इस 5 सितंबर को बनाए खास, शिक्षक को  ऐसे करें wish

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण. जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते!

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर साल 5 सितंबर को मनाने के पीछे भी एक अनोखा उद्देश्य है।