ये Maruti की हाइब्रिड गाड़ी, गजब लुक के साथ ताकतवर इंजन! जाने
By-Taiba Rahi
Dailynews24
आजकल भारतीय बाजार में लगातार हाइब्रिड गाड़ियों की डिमांड आसमान छू रही है।
इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में अपनी नई धांसू एमपीवी कार इनविक्टो को लॉन्च किया है।
यह कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी कार है। जिसमें शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है
इस प्रीमियम एमपीवी कार में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है।
कंपनी ने इसके दो ट्रिम्स Zeta+ और Alpha+ पेश किए हैं।
कार के Zeta+ में सात और आठ दोनों सीटों के विकल्प पेश किए जाएंगे।
यहाँ देखिये इसकी पूरी जानकारी